Vision Live/Greater Noida
जनपद ग़ाज़ियाबाद के महामाया स्टेडियम में पिछले पांच दिनों से चल रही बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के सादोपुर गाँव निवासी भव्य प्रताप सिंह बैसोया पुत्र गुलाब प्रधान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर नेशनल स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन प्राप्त कर लिया है।
समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा अध्य्क्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने भव्य प्रताप को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर सीमित भी बॉक्सिंग जैसे खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होना गर्व की बात है। यह निश्चित रूप से अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।
संकल्प संस्था के संस्थापक शिक्षाविद भूपेन्द्र नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी प्रतिभाओं की कमी नही है बशर्ते उनको उचित कोचिंग व संसाधन उपलब्ध कराए जाय।