कैंप में 55 ओपीडी व15 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मार्क किए गए अब अगला आंखों का कैंप इसी स्थान पर दिनांक 13.3.2024 को लगेगा
Vision Live/ Dankaur
उदय गार्डन भट्टा गौतम बुध नगर में आंखों के कैंप का आयोजन हुआ। रोटरीयन सौरभ बंसल ,रोटीरियन अतुल जैन अध्यक्ष सहयोगी पूर्ण रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया । डॉक्टर तुषार Eye व डॉक्टर भानु फिजिशियन और नर्सिंग स्टाफ विकास भाटी, करिश्मा ,पवन, अखिलेश कुमार इसरा,तुषार गर्ग फॉर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने ओपीडी में सहयोग किया। डॉक्टर तुषार ने 55 ओपीडी की और 15 रोगी ऑपरेशन के लिए मार्क किए गए ,जिन्हें ऑपरेशन हेतु 20.02.2024 को लाइन आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद भेजा जाएगा। सब मेडिकल टीम व कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा के लिए मैगजीन व प्रमाण पत्र देकर समिति ने सम्मानित किया जिसमें मास्टर गौरी दत्त शर्मा संरक्षणक ,चंद्रपाल धनोरी, ,मास्टर देवी राम दनकौर ,ठाकुर मनवीर सिंह भाटी L.I.C दनकौर , राजेंद्र शर्मा दनकौर स्टेशन और मोहम्मद हसमद्दीन ड्राइवर दनकौर ,ठाकुर टेक चंद अमीपुर, शेरपाल सिंह निरंकारी झाझर, राजेश कुमार झाझर, हंसराज निरंकारी, धर्मार्थ जन सेवा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह दनकौर मुख्य रूप की उपस्थित रहे।