BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने नोएडा के अकूदपुर में की बैठक


Vision Live/Greater Noida 
 किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाँव अकूदपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता श्याम सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी  ने किया।  इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आगामी 7 फ़रवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली महापंचायत को लेकर गाँव गाँव जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें आज अकुदपुर में संगठन की बैठक हुई है, जिसमें रोज़गार शिक्षा चिकित्सा एनपीसीएल एवं यूपीसीएल की तानाशाही ज़िले में पंचायत चुनाव की बहाली नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही आदि माँगो को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा महापंचायत करेगा। इस संबंध में संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास प्रधान ने गौरव चौधरी को ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रदीप चपराना को ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौक़े पर बृजेश भाटी, आलोक नागर, लौकेश भाटी ,विनोद मलिक, ज़ुबैर भाटी ,शुभम चेची ,गोलू तवर, नरेंद्र भाटी ,संदीप चदीला, मनीष नागर ,भारत नागर, अजय मलिक ,मोहित भाटी ,दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।