विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम धनौरी खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहे। इस मौके पर विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपरोक्त ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *"विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद किसानों, गरीबों, वंचितों और महिलाओं का उत्थान और इन्हें विकास की, उस दौड़ में शामिल करने का है, जहां वर्ष 2047 में यह देश विकसित राष्ट्र बनेगा।"* इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को कुपोषण किट वितरित की गई तथा शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया।