Vision Live/Dankaur
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला गौतमबुद्धनगर में मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई, जिसमें दनकौर मंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे हरिदत्त शर्मा को दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाया। भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा के आवास पर जाकर शाॅल ओढ़ाकर मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया । इस मौके मंडल अध्यक्ष हहरिदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है ,उसे पूरी निष्ठा के साथ सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए जाएंगे और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का जो 400 सीटों का लक्ष्य है ,उसे पूरा किया जाएगा । इस मौके पर पर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, राजेंद्र योगी ,अतुल मित्तल, संजय शर्मा ,नवीन पंडित, ममयंक गोयल महेश नागर, आलोक गोयल आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।