विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में बिरौंडी सूरजपुर पल्ला पाली ग्रेटर नोएडा अल्फ़ा बीटा दादरी ज़ेवर बिलासपुर तिलपता दनकोर रबूपूरा जारचा बिसरख आदि सैकडो जगह पर स्वछता अभियान चलाया ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य नरेन्द्र मोदी के देश व्यापी आवाहन पर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के सभी तीर्थस्थान मंदिर पर स्वच्छता अभियान के तहत ज़िले में रहने वाले सभी राष्ट्रीय राज्य क्षेत्रीय सांसद विधायक जन प्रतिनिधि एवं ज़िला पदाधिकारियों को तीर्थ स्थलों परविशेष स्वच्छता अभियान के लिये सभी के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं सभी कार्यकर्ता अभियान में जुट कर मन्दिरों में साफ़ सफ़ाई करेंगे स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेंद्र कोरी योगेश चौधरी सेवानन्द शर्मा सुनील भाटी सतेंद्र नागर पवन रावल मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य रवि जिन्दल पवन नागर राहुल पंडित सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी रिंकु भाटी अमित पंडित विकास चौधरी अनीता गौतम पंकज रावल सचिन शर्मा आदि सेंकडो करकर्ताओं ने मंदिरों की साफ़ सफ़ाई की ।