Vision Live/Greater Noida
विकसित भारत संकल्प यात्रा दादरी विधानसभा के चोना एवं खदैड़ा गांव में पहुंची। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर उपस्थित रहे। इस राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि 2014 से जब से प्रधानमंत्री मोदी बने हैं यह देश परिवर्तन देख रहा है, जितनी भी विकास योजना है, वह धरातल पर पहुंच रही हैं। गरीबों का कल्याण हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के सपने को साकार कर रही है । आप सभी और हम सभी इस विकसित भारत संकल्प में सकारात्मक सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करें और मोदी जी के कारण नरेंद्र मोदी जी के गारंटी वैन हर गांव में आ रही है। आज देश में अगर किसी की गारंटी को स्वीकारता जनता के बीच में है, तो मोदी जी की गारंटी की स्वीकारता है। इस अवसर पर केंद्र से आए जिले के नोडल अधिकारी अभिषेक चौहान, जिला नोडल अधिकारी सीडीओ गौतम बुद्ध नगर, विजेंद्र प्रमुख, रवि जिंदल अभियान के जिला संयोजक ,बिजेंद्र भाटी, राज नागर , कपिल गुर्जर ,विचित्र तोमर ,संदीप शर्मा, जितेंद्र खरी ,महेंद्र नागर ,धर्मी नागर, श्यामेंद्र प्रमुख उपस्थित रहे । खदैड़ा गांव में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र खटाना की मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा में रहे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है , आयुष्मान कार्ड तहत ₹500000 तक का इलाज करवाया जा सकता है ,यह गरीब व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी राहत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को किसान सम्मन निधि के द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया । पार्टी के वरिष्ठ नेता शूरवीर गहलोत,कन्हैया पंडित, प्रदीप राणा, कपिल गुर्जर ,रवि जिंदल गांव के प्रधान भीष्म शर्मा ,नोडल अधिकारी अभिषेक चौहान ,हर घर नल योजना के तहत ग्राम चोना प्रधान नीतू को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।