Vision Live/Greater Noida
भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की सेल्फी विद लाभार्थी अभियान के निमित्त बैठक रखी गई, जिसमें लोकसभा संयोजिका तथा क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती कविता सिरोही मुख्य वक्ता के रूप में रही । सेल्फी विद लाभार्थी अभियान से संबंधित जानकारी दीदी ने दी । सरकार ने क्या-क्या लाभ दिए हैं और सेल्फी विद लाभार्थी से बहनों तक सरकार की सभी तमाम योजनाओं को विस्तार रूप से पहुंचा जा सके, बताया जा सके, इसकी विस्तृत जानकारी दीदी ने सभी बहनों को दी । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रजनी तोमर ने की, बैठक में (जिला संयोजिका सेल्फी विद लाभार्थी अभियान) उपाध्यक्ष पूनम सिंह सिसोदिया ,संगीता रावल, साधना सिसोदिया, राजबाला चौधरी, ज्योति सिंह, शशि कौशिक तथा मंडल की बहने संगीता तिवारी ,प्रीति सिंह बघेल, बॉबी देवी, ममता तिवारी, ज्योत्सना सिंह ,रूमा देवी एवं सीमा पंडित आदि उपस्थित रही।