BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेल प्रीमियर लीग में खेला गया सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला

Vision Live/Greater Noida 
जेल प्रीमियर लीग में खेला गया सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला।जेलर जे पी तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 30-12-23 को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में 2 मैच खेले गए।  जिसमें पहला मैच नम्बरदार इलेवन व नोएडा नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें नम्बरदार इलेवन ने 64 से जीत दर्ज की ।  दूसरा मैच जेल वॉरियर  व फाइटर इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें जेल वॉरियर ने 37 रन से जीत हासिल करी । 31-12-23 को नंबरदार इलेवन व जेल वॉरियर्स के बीच फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , राजीव कुमार सिंह , डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश ,राम प्रकाश शुक्ला  व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे ।