BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरत नागर पैनल के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में आरडब्लूए के 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूरत नागर, महासचिव प्रत्याशी ठाकुर प्रमोद सिंह ,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत तिवारी का आज सेक्टर के बी ब्लॉक मे ठाकुर भंवर सिंह , ए ब्लॉक में चंद्रपाल बंसल, उदयवीर लोहिया एवं एफ ब्लॉक में अजय नागर, नरेंद्र गौतम ,रवि भाटी, सी ब्लॉक में प्रदीप चौधरी,  तिलक राज ,रवि मित्तल ने जोरदार स्वागत किया । तीनों प्रत्याशियों ने सभी सेक्टरवासियों का धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि जो सेक्टर वासियों ने हम पर विश्वास जताया हैं ,उस पर हम खरा उतरेगे और आने वाले समय में अच्छा कार्य कर कर दिखलागे।