Vision Live/Gbu
गोवा के गोवन हेरिटेज रिजॉर्ट में 8वां स्वास्थ्य मनोविज्ञान का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो रविंद्र कुमार सिन्हा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश थे। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह (मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वस्थ्य विभागाध्यक्ष) ने देश विदेश से आए मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान देश विदेश के सम्मानित मनोवैज्ञानिकों, कनाडा से डॉक्टर शारदा श्री अम्मा, यूजीसी से डॉक्टर अर्चना ठाकुर, प्रो आनंद कुमार, प्रो पंच रामा लिंगम, प्रो बी सी कर, प्रो अर्चना शुक्ला इत्यादि ने अपने व्याख्यान दिए। इस सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन अगले दो दिनो दिनाँक 2/12/2023 तक चलेगा। इस अवसर पर कुल 250 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के छः शिक्षकों एवं 32 विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए एवं आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन गोवा सरकार के मंत्री गोविंद गौड के द्वारा किया जाएगा।