Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-1, स्थित गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट में ज़रूरतमन्द, गरीब परिवारों के बच्चों के लिए सूर्या हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की आंखों की जांच , सामान्य स्वास्थ की जांच एवम जरूरी दवाईयां डॉक्टर्स दी गईं। ट्रस्टी डॉक्टर नम्रता गुप्ता ने बताया कि लगभग 62 बच्चे तथा 20 से अधिक सैक्टर वासियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। करीब 9 बच्चों में आंखें, 12 बच्चों में सामान्य बुखार, खांसी, कान दर्द एवं 8 बड़े लोगों में शुगर की समस्या देखने को मिली, जिन्हें डॉक्टर्स ने आगे की जांच एवं उपचार के लिए कहा। चिकत्सा शिविर में सूर्या हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, राजेंद्र अग्रवाल, आर्येंद्र गुप्ता, रूप चंद्र शर्मा, अशोक भाटी, रिंकू शर्मा, अगिनवेश, मुनेश रानी आदि मौजूद रहे।