BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी ओरिएंटेशन -2023 संपन्न

Vision Live/ Greater Noida 
प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी नॉलेज पार्ट 3 ग्रेटर नोएडा में Bed व d.el.ed सत्र 2023- 25 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रोफेसर बी एस रावत अधिवक्ता के संचालन में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर भरत सिंह एवं मिस मिथिलेश,  आर के शाक्य निदेशक उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया, उसके उपरांत सभी अतिथियों का फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया। विद्यार्थियों का तिलक और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, सभी विद्यार्थी उत्साहित नजर आए पूर्व के छात्रों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों से अपना अनुभव शेयर किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए गए। b.ed 2023 में प्रथम द्वितीय व तृतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर भरत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की और  संस्थान में उनका अभिनंदन और स्वागत किया और बच्चों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा जिस उम्मीद और आशा के साथ आपने इस संस्थान का चयन किया है । यह संस्थान उन सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। बेटियों की शिक्षा के लिए यहां पर विशेष बल दिया जाता है और विशेष छूट पर बेटियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाती है।  प्रोफेसर बीएस रावत बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक कोई आम व्यक्ति नहीं होता राष्ट्र का निर्माण और प्रलय शिक्षक की गोद में पलता है। इस समाज में शिक्षक का सबसे अधिक सम्मान होता है  आर शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किया। प्रोग्राम के अंत में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजुम आरा ने वोट आफ थैंक्स के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।