BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान इंटर कॉलेज पारसौल के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Vision Live/ Dankaur 
जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रियदर्शनी जो राजकीय इंटर कॉलेज होशियारपुर में आज दिनांक 30/11/2023 को आयोजित की गई थी , इसमें  किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर के  कक्षा 10c  के छात्र वंश कुमार, व उसकी टीम ने  अपने "स्मार्ट हेल्थ सिटी" नामक प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किया जिसमें जिला स्तर पर प्रथम  स्थान प्राप्त किया। यशपाल सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज पारसौल ने बधाई देते हुए कहा कि मैं पूरे कॉलेज परिवार की तरफ से सभी तीनों छात्रों   को बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं  प्रेषित करता हूं।