Vision Live/Surajpur
श्री आदर्श रामलीला कमेटी की तत्वावधान में रामलीला मंचन पर भरत संताप जिसमें भरत जी को पिता दशरथ जी के मरण का और भाई के वनवास जाने का पता लगता है तो भरत जी बड़े व्याकुल हो जाते है इस लीला को देख सब दर्शकों की आँखें भर आती है इसके बाद केकई भरत संवाद चित्रकूट में भरत मिलाप सूर्फ़खाँ की नाक काटना खर्दूषण वध लक्ष्मण रेखा सीता माता का हरण रावण अपने मामा मारीच के साथ कर लेता है। माता सीता जी का हरण कर रावण लंका जा रहा होता है तो जटायु रावण से लड़ता है और रावण जटायु का मरण कर माता सीता जी को लंका ले जाता है । श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्री चंद भाटी व महासचिव सत्यपाल शर्मा ने आये हुए सभी श्रद्धालु भक्त जनों का आभार व्यक्त किया । रामलीला मे मुख्य रूप से श्रीं चंद्र भाटी ,भूदेव शर्मा ,सत्यपाल शर्मा, कर्मवीर आर्य, लक्ष्मण सिंघल, जयदेव शर्मा, ओमवीर बैसला, विनोद पंडित, विशाल गोयल ,राजेश ठेकेदार ,सुनील सोनक, बिजेंद्र मुद्ग़ल, विनोद भाटी, अनिल भाटी आदि नगरवासी रामलीला मंचन देखने के लिए पहुँचें।