BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई

Vision Live/Dankaur 
दनकौर कैंप कार्यालय पर शिवसेना (उद्धव साहब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई। इस मौके पर त्रिलोक गुर्जर नवादा जिला अध्यक्ष गोरक्षा दल शिवसेना ने कहा कि सरदार भगत सिंह जिन्होंने की उस समय देश के युवाओं में आजादी की  क्रांति की जो अलख जगाई उससे प्रेरित होकर उस समय के युवा ने देश की आजादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वह आज भी भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। समस्त भारतवासी देश की आजादी में उनके योगदान के लिए सदैव उनका ऋणी  रहेगा। इस मौके पर दनकौर नगर अध्यक्ष गोविंद नागर ,दनकौर देहात अध्यक्ष सोहनपाल, नीरज अहलावत, रश्मिता ठाकुर ,विकास नागर ,भूरा मुनीम, विजेंद्र जोगी, राजू जोगी ,अनोखे, मोमिन आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।