BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 जहरीले सांपों का बसेरा बना

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 में जहरीले सांपों का बसेरा बना हुआ है। मनीष भाटी बी.डी.सी (उपाध्यक्ष) आर.डब्लू.ए. डेल्टा-2 ने बताया कि हमारे सेक्टर डेल्टा-2 में निकल रहे है, ज़हरीले साप आज अभी कुछ देर पहले की घटना कि k-115 के मकान मलिक महेश अग्रवाल के मकान में कुछ दिन पहले भी सूचना मिली थी, कि एक ज़हरीला साप घुस आया है। वन विभाग की टीम को बुलाके देखा गया था ,उस समय नहीं मिला। आज फिर उसी घर में मिला जिसको महेश अग्रवाल  ने परिवार वालो को सलामत रखने के लिए जोखिम भरा कदम उठाया। ज़हरीले साप को अपनी ज़िन्दगी की परवाह किए बिना ही उसको पकड़कर पिलिथिन में पकड़कर सेक्टर डेल्टा-2 के बाहर फेंक दिया।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग सेक्टर डेल्टा-2 में निरीक्षण करे बंद कम्प्लीशनो में ज़हरीले सापो के अड्डे बने हुए है।