Vision Live/Greater Noida
प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में आज दिनांक 26 सितम्बर 2023 को नव प्रवेशित विधार्थियो सत्र 2023 24 के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर महेश शर्मा सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , मास्टर तेजपाल नागर विधायक दादरी एवं ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर ,गीता पंडित अध्यक्ष नगर पालिका दादरी, अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर उपस्थित रहे। प्रोग्राम के अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर बलवंत सिंह राजपूत पूर्व कुलपति कुमाऊं और गढ़वाल विश्वविद्यालय ने की। मंच का संचालन प्रोफेसर बी एस रावत अधिवक्ता ने किया। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर भरत सिंह ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा जी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपको तकनीकी शिक्षा और प्रबंध किए शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी लेनी चाहिए, तभी भारत एक विकसित भारत बनेगा। आप ही कल के भविष्य हैं । ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आपने एक अच्छी संस्था में प्रवेश लिया है क्योंकि यहां अपार संभावनाएं हैं। आप जीवन में अपने मुकाम को हासिल करेंगे और समाज का नाम रोशन करेंगे। विधायक ने सभी बच्चों को और शिक्षण गणों एवं अतिथियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई । संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर भरत सिंह ने भी बच्चों को अच्छे संस्कारों एवं माता-पिता का आदर बड़ों का सम्मान और छोटों से प्रेम करने की शिक्षा दी और कहा कि जो बच्चा अपने संस्कारों में रहकर शिक्षा प्राप्त करता है ,वही बुलंदियों को छूता है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया । संस्थान के निदेशक आरके शाखा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। प्रोग्राम के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ बलवंत सिंह राजपूत ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और अच्छे प्रोग्राम आयोजित करने के लिए डॉक्टर भरत सिंह चेयरमैन को धन्यवाद प्रकट किया। इस कार्यक्रम आनंद साहू जी वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली, सुशील शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता गौतमबुद्धनगर, डॉक्टर सपना आर्य , डॉ अंजूम आरा, मिथिलेश एवं मैडम जागेश एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।