BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर, हर घाट तिरंगा" अभियान

Vision Live/Dankaur 
आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर, हर घाट तिरंगा" अभियान को सफल बनाने के क्रम में "किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर" में दिनांक 13- 8 -2023 को "रंगोली प्रतियोगिता" का आयोजन कराया गया । छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर नुक्कड़ नाटक  में प्रतिभाग किया एवं  अपने अपने विचार भी व्यक्त किये। ‌ इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य  यशपाल सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देश के महान क्रांतिकारी एवं शहीदों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।  कार्यक्रम का संचालन राहुल त्रिपाठी प्रवक्ता ने किया एवं शिक्षकों में  साजिद खान ,अजय कुमार ,बी एन मिश्रा ,अभिषेक कुमार, विजय कुमार, गणेश कुमार ,संदीप पाल ,श्रीमति अनामिका भदोरिया ,कोमल शर्मा ,भारती , साहिल कुमार , भोपाल सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में छात्र छात्राओं के लिए प्रसाद  में खीर का वितरण किया गया।।