विजन लाइव/ दनकौर
भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ता मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी के नेतृत्व में दनकौर बिजली विभाग के एसडीओ से मिला मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कस्बे में आए दिन बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोग काफी परेशान है जिसमें 5 बिंदुओं पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा नंबर 1 विद्युत बल्ब सुधारे जाएं नंबर दो मीटर रीडर की जवाबदेही तय हो जर्जर तार बदले जाएं जो आपूर्ति सरकार के मानक द्वारा है उसे कोई कटौती न की जाए नगर के बिजली घर पर विद्युत अधिकारी द्वारा से बैठे इस मौके पर अखिलेश नागर विदेश प्रधान अंशु बंसल अतुल मित्तल नानक चंद प्रमोद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।