BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन( अजगर) के तत्वाधान में नवादा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया

Vision Live/Dankaur 
भारतीय किसान यूनियन( अजगर) के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम नवादा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने ब्लड शुगर और थायराइड की निशुल्क जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान शिविर के आयोजक ग्राम नवादा के नीरज सरपंच ने बताया कि गांव के लोग मेहनत भी खूब करते हैं और खाते भी अच्छा हैं लेकिन बीमारियों के प्रति कम जागरूक हैं। बदलते परिवेश और पर्यावरण प्रदूषण के कारण गांवों में भी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसलिए गांव के किसान और मजदूर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें इस उद्देश्य से आज गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाकर लोगों को जागरूक किया गया है। आगे भी विभिन्न संस्थानों के माध्यम से ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे कि गांव के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल सके।