BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सालारपुर बिसरख पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गयी

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
उत्तर प्रदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्षा स्मिता सिंह , मंत्री माजिया सुल्ताना द्वारा पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो के लिए ठोस रणनीति हेतू निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र सालारपुर बिसरख पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गयी की गयी। बैठक में प्रत्येक स्तर पर मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए सैंकड़ो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडलिक संघठन मंत्री मेघराज भाटी एवं मंच संचालन सीमा तिवारी ने किया। जिला मंत्री गजन भाटी ने 18 सूत्रीय मांग एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने संघठन में मजबूती से कार्य करते रहने का संकल्प लिया। मांडलिक संगठन मंत्री मेघराज भाटी ने अपने सम्मान अधिकार के लिए संघठन में समय देने के लिए कहा। जिला संरक्षक अशोक शर्मा ने संघठन को मज़बूत बनाने की ऊर्जावान बात कही। इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खण्ड के अध्यापकों को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारें में जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर मांडलिक मंत्री मेघराज भाटी, संरक्षक अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, व०उपा० बले राम नागर, अमरभाटी,कल्पना शर्मा, रजनी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख स्मिता सिंह मंत्री, माजिया सुल्ताना, मीना यादव, शशि मिश्रा ,कुसुम शर्मा,अन्नु शर्मा,सीमा वाष्णेय, प्रिया केला, शिप्रा पाठक, लता पाठक, अपर्णा मिश्रा, मुनेश कुमारी, सर्वेश, गुलशन, गीता, सरोज, नूतन पांडे, यशपाल नागर, अशोक कुमार, ललित त्यागी, अमित कुमार, मोहित लोहिया, गुलाम अब्बास ,आदि उपस्थित थे।