BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एमिटी के छात्रों ने रक्तदान करके दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश


स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 400 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
 Vision Live/Noida 
छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और उसके महत्व को बताने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा रोटरी ब्लड बैंक और रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ई टू ब्लाक सभागार में किया गया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 400 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में रोटरी के पास्ट प्रेसीडेंट और रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी श्री अजय चौहान, दिल्ली के रोटरी ब्लड बैंक के अध्यक्ष रोटेरियन रूपक जैन, रोटरी क्लब दिल्ली के अध्यक्ष रोटेरियन सुदेश चोपड़ा, रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन पंकज कपूर, डीजी नॉमिनेट डिस्टीªक्ट गर्वनर रोटेरियन अमिता महेन्द्रु ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में रोटरी के पास्ट प्रेसीडेंट और रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी श्री अजय चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि ंहम युवाओ को इस प्रकार के रक्तदान शिविरों में सहभागी बनाकर उनके अदंर मानवमूल्यों का पोषण करते है। रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई भी नुकसान नही है। आप रक्तदान करके जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। देश व समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और इस प्रकार के नेक कार्यो से हम भी जीवन को बचाने में सहायक बनते है और अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निवृहन करते है। रक्तदान करके आप अपनेपन के रवैये को अपनाते है। रक्तदान हमारी सामुदायिक जिम्मेदारी है। जब आप रक्तदान करते है तो एक सुखद अनुभूति होती है। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के हैल्थ एंड एलाइड साइंसेस के डिप्टी डीन डा तनीवर नावेद, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ हैल्थ एंड एलाइड सांइसेस और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी के शिक्षकगण व अधिकारीगण उपस्थित थे।