Vision Live/Dadri
दादरी कटहेरा रोड़ स्थित सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कक्षाओं की बहनों से राखी बंधवाई। सभी बहनो ने कलाई पर राखी बांध कर भाई की लंबी उम्र की कामना की। स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में जागरूक किया जाता है। यह त्यौहार किस लिए मनाया जाता है इसके बारे में भी संक्षिप्त वर्णन किया। सभी लड़कियों ने अपनी कक्षाओं के लड़कों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। नन्ही नन्ही बच्चियों ने भी स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी को राखी बांधी। डायरेक्टर ने सभी को आशीर्वाद दिया व गिफ्ट में चॉकलेट दी। कार्यक्रम के दौरान राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा अपने हाथो से बनाई हुई राखी ने काफी आकर्षित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को अपने त्यौहार के बारे में विस्तार से पता हो। इस दौरान स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।