BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौ माता को नाले से बाहर निकाला और उसके इलाज और रखरखाव के लिए गौशाला में पहुंचवाया

Vision Live/Dankaur 
गौ माता को नाले से बाहर निकाला और उसके इलाज और रखरखाव के लिए गौशाला में पहुंचवाया । त्रिलोक नागर नवादा जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल शिवसेना(उ बा ठाकरे) ने बताया कि आज दिन बुधवार को सूचना प्राप्त की एक गौ माता दनकौर बाईपास के नाले में गिरी हुई है तुरंत मौके पर पहुंचकर गौ माता को नाले से बाहर निकाला और उसके इलाज और रखरखाव के लिए गौशाला में पहुंचवाया। दनकौर कस्बा इंचार्ज संजय पाल, सिपाही रोबिन और द्रोण गौशाला के कर्मचारियों को  सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर गोरक्षा दल के  गौरव, सुमित दनकौर, अनिल ठेकेदार अनुज पहलवान, गोविंदा ,राजू ,रोहित आदि  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।