BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 का भूमि पूजन हुआ

Vision Live/Greater Noida 
श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्याम संकीर्तन महोत्सव का भूमि पूजन 29 अगस्त 2023 दिन -मंगलवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में किया गया।  समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाम 5 बजे से  सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 में किया जायेगा। 
जिसमे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , मुकेश बांगड़ा , भावना स्वरांजलि व खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान जी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर  भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर , एसीपी अरविंद कुमार , कार्यकारिणी के सभी सदस्य , सभी सामाजिक संस्था व शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।