BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं की बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई

Vision Live/Dankaur 
शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जय राम बंसल  प्रदेश संगठक एवं संचालन जिला प्रमुख श्रीपाल राणा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और त्रिलोक नागर नवादा को गौ रक्षा दल शिवसेना गौतमबुद्धनगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया और दर्जनों लोगों को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर गौ रक्षा दल का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर त्रिलोक नागर ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और अपने पद की गरिमा को बनाते हुए शिवसेना की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश संगठक जयराम बंसल ,जिला प्रमुख श्रीपाल राणा ,महानगर अध्यक्ष उत्तम कुमार, ग्रेटर नोएडा  अध्यक्ष मनोज नागर ,सरवन अवाना,  गोविंद नागर, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पहलवान,लेखराज कनारसी, जिला महासचिव गौरव नागर, संदीप नागर, सोहन पाल ,सुमित पहलवान, सोनू चंचुला, संजय सिंह ,भूरा मुनीम, विजेंद्र ,बॉबी नागर ,दीपांशु नागर, गौरव राजपुर ,अनोखे ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।