BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मन की बात का १०३ वा संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने ११ मंडलों के १००० से अधिक बूथों पर सुना

Vision Live /Greater Noida 
 प्रधानमंत्री Narendra Modi  के मन की बात का १०३ वा संस्करण व वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला गौतमबुद्धनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ११ मंडलों के १००० से अधिक बूथों पर आयोजित किया गया । सूरजपुर मंडल पर सूरजपुर मे मुख्य अतिथि के रूप मे एमएलसी विधायक श्रीचन्द शर्मा रहे। MLC श्रीचन्द शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात संस्करण को सुना और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने बताया की हमे जल संरक्षण के लिये जल को बचाना  और प्राकृतिक को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे हमारा आगे की पीढ़ी के जीवन के लिये अति आवश्यक है । प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व से भारत में नया भारत आत्मनिर्भर भारत बनकर विश्व में मज़बूती से विश्व गुरु बनने के लिये निरंतर  आगे बढ़ रहा है। जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी ने ग्रेटर नोएडा मंडल के बूथ पर मन की बात संस्करण को सुना और कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छोटी छोटी उपयोगी चीजो को उठाते हुए  जीवन में बड़े बदलाव लाते हैं । आज देश की जनता प्रधानमंत्री के मन की बात को करोड़ों की संख्या में सुनते हैं। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि आज १००६ बूथों पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात संस्करण एवं सहभोज और वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज गर्ग, पवन नागर ,दीपक भारद्वाज, सुनील भाटी, गजेन्द्र मावी ,जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सेवानंद शर्मा, सत्यपाल शर्मा, मूलचंद शर्मा प्रधान ,सतेंद्र नागर, देवा भाटी ,अमित शर्मा, रिंकु भाटी ,लक्ष्मण पंडित ,शिवकुमार आर्य, पंडित राजेश ठेकेदार,  सुनील सोनिक, संजीव chauhan, मनोज भाटी, महेश शर्मा ,रवि भदोरिया ,संजय भाटी, शिवकिशोर ,अनिता गौतम ,रजनी तोमर ,राज नागर ,जितेन्द्र भाटी ,रवि जिन्दल आदि हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हज़ारों लोगो ने  प्रधानमंत्री जी की बात संस्करण को सुना।