Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने अपनी टीम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री #MYogiAdityanath योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से वृक्षारोपण जन अभियान आज जेवर विधानसभा कासना मंडल के बूथ नंबर 20 पर पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर के पौधारोपण करें और पौधारोपण के साथ-साथ उसे बचाने का भी काम करें, जिससे हमारे देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पौधा हमारे जीवन के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन आज हम पौधारोपण करने से पीछे होते जा रहे हैं। इस अवसर पर अमित भाटी ,सुमित बंसल, सतीश बैसला, किशन ,सतेंद्र नागर, राजकुमार भाटी, अजय बघेल सहित काफी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे