Vision Live/ Greater Noida
हथिनी कुंड बैराज छोड़े गए पानी के द्वारा गौतमबुद्धनगर में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का शिवसेना गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने बताया कि बाढ़ से जो किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उसके उचित मुआवजा के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को एक ज्ञापन प्रेषित कर वार्ता की जाएगी प्रदेश में समस्त शिवसैनिकों से आहवान किया है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में शिवसैनिक पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों की मदद करें । इस मौके पर जिला अध्यक्ष त्रिलोक नगर, गौरव नागर प्रमोद पहलवान, गोविंदा नागर ,सोहनपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।