BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

50 लोगो को NDMC दिल्ली मे स्थायी तौर पर नियुक्ति प्रदान किये जाने पर विशाल भंडारा

Vision Live/Dadri 
 सादोपुर गाँव,ग्रेटर नोएडा के लगभग 50 लोगो को NDMC दिल्ली मे स्थायी तौर पर नियुक्ति प्रदान किये जाने पर समस्त ग्रामवासियों की तरफ से गाँव में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे मे NDMC के प्रमुख शिव कुमार शर्मा  मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। गाँव निवासी समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष दादरी रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि गाँव पहुँचने पर सभी ग्रामवासियों ने  शिवकुमार को फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।  शिवकुमार  एक बहुत ही मिलनसार व वैचारिक व्यक्ति है। गाँव के लोगो के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य के लिए समस्त ग्राम पंचायत सादोपुर उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करती है।
NDMC के डी एन शर्मा, जे पी शर्मा, विशन स्वरूप, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, सपा नेता राजकुमार भाटी, विधायक पुत्र दीपक नागर,ब्लॉक प्रमुख पुत्र सोमिंद्र नागर, बादलपुर थाना अध्यक्ष ब्रहम पाल सिंह व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।