BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिलासपुर में चेयरमैन पद की प्रत्याशी लता देवी की ओर से रैली निकाली और जनसंपर्क कर वोट मांगे

 




बिलासपुर में चेयरमैन पद की प्रत्याशी लता देवी की ओर से रैली निकाली और जनसंपर्क कर वोट मांगे

पूरे बिलासपुर कसबे का सर्वागीण विकास कराते हुए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगेः संजय भैया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर जिले के बिलासपुर नगर पंचायत में चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती लता देवी की ओर से रैली निकाली और कसबे के प्रमुख बाजार से होते हुए गली मुहल्लों में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क किया और वोट दिए जाने की अपील की। डा0 भीम राव अंबेडकर पार्क में नुक्कड सभा हुई और फिर श्रीमती लता देवी के पति चुनाव कार्यक्रम अभियान के मुख्य संयोजक संजय भैया ने डा0 भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के गले में माला डाली और अहवान किया कि पिछली बार वे खुद चुनाव मैदान में थे, किंतु इस बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता देवी चुनाव मैदान में हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार बिलासपुर कसबावासियों का प्यार और आशीवाद जरूर मिलेंगा और पूरे कसबे का सर्वागीण विकास कराते हुए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।








श्रीमती लता देवी का काफिला मैन बाजार, प्रमुख गली मुहल्लों से होता हुआ और फिर चौक होते हुए बडा मुहल्ला पहुंचा और वहां एक नुक्कडा सभा हुई। बडा मुहल्ला में लोगों ने संजय भैया का माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संजय भैया के साथ चौधरी भगत सिंह प्रधान, राजवीर चौधरी, मनोज चौधरी, हरिओम देवटा, सतवीर सिंह एडवोकेट, रवि एडवोकेट आदि बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।