BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, इसलिए उसने माँ को बनाया


                     माँ सिर्फ़ शब्द नहीं , पूरी दुनिया ,पूरा संसार है “माँ”

रायन इंटरनेशनल स्कूल ,नॉएडा एक्सटेंशन

मातृ दिवस समारोह मनाया

 

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर 

रायन इंटरनेशनल स्कूल ,नॉएडा एक्सटेंशन में 12 मई 2023 को मातृ दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम का आरंभ पवित्र बाइबल के पद्यों के  पठन के साथ किया गया I इसके पश्चात प्रिय माताओ के लिए शांति ,सद्भावना व दया में विपुल होने की  वास्तविक अन्तर्भावना की गूँज में हर्षित होने की लिए विशेष प्रार्थना की गयी । तत्पश्चात विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण, प्रार्थना नृत्य और उसके बाद विभिन्न नृत्य और माताओं की स्तुति के कार्यक्रम थे। जिसमे दर्शाया गया कि खुदा का दूसरा रुप है माँ ,ममता की गहरी झील है माँ I  सौंदर्यमयी, ममतामयी,  और सक्रिय माताएँ  आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने बहु-प्रतिभाशाली कुशल व्यक्तित्व को दिखाने में अग्रसर रही । छात्रों ने अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक मंच देने के लिए अपने अध्यक्ष सर डॉ. ए.एफ. पिंटो को धन्यवाद दिया। विजेता माताओं को  प्रधानाचार्या श्रीमती इरम आबदी द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्होंने छात्रों को उनके जीवन में एक माँ की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी समझाया और कहा कि उन्हें हमेशा अपनी माँ से प्यार और उनका सम्मान करना चाहिए I अंतरिक्ष के इस पार से उस पार तक का अंतहीन विस्तार है  माँ। शब्द कोश में नहीं मिलेगा ]वो कोमल एहसास है माँ ।अंत में राष्ट्र गान द्वारा कार्यक्रम  का समापन किया गया