BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गांव की समस्या को शासन तक पहुंचाने का काम करता है ग्रामीण पत्रकार: डॉ0 अजय बर्नवाल

ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनी ग्रापए के संस्थापक स्व0 बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि 
विजन लाइव/देवरिया 
भाटपाररानी (देवरिया) तहसील क्षेत्र के भींगारी बाजार के भोरे रोड में स्थित शुभम् डायग्नोसिस सेंटर के मीटिंग हाल में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई भाटपाररानी द्वारा ग्रापए के संस्थापक स्व0 बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पत्रकारों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके अरमानों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 अजय बर्नवाल ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार गांव की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करता है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता की डगर बड़ा ही कठिन है।खबरों की गुणवत्ता एवं सत्यता के साथ गांव के दबंगो गुंडों व भ्रष्टाचारियों से सुरक्षा की चुनौती उनकी सबसे बड़ी समस्या है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए स्व0 बालेश्वर लाल ने 8 अगस्त 1982 को महज सात पत्रकारों को साथ लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नामक एक संगठन का गठन किया जो आज उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में ग्रामीण पत्रकारों को वट वृक्ष के रूप में छाया प्रदान कर रहा है।
    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता का आज भी अहम भूमिका है। पत्रकारों को पित पत्रकारिता से बचने की जरूरत है सोशल मीडिया के युग मे उनकी चुनौतियां और भी बढ़ गयी है।चकाचौंध से बचते हुए उन्हें मिशन के रूप में काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम के संचालक महामंत्री विनय पांडेय ने कहा कि स्व0 बालेश्वर लाल जी पेशे से एक शिक्षक थे।उनका जन्म 1जनवरी 1930 को तथा देहावसान 27 मई 1987 को हुआ था।ग्रामीण पत्रकारों के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम को मुख्य रूप से तहसील मंत्री पुरुषोत्तम राय डॉ0 राजेश दीक्षित विवेक राय सत्यम कुमार पांडेय कुमार प्रसाद एवं प्रमोद कुमार पटेल आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केएमएल कुशवाहा एमडी आजाद देवेंद्र पासवान जितेंद्र यादव सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।