विजन लाइव/ दनकौर
S.S.D Convent School में ईद उल फितर और पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रॉजेक्ट का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और साथ ही साथ ईद उल फितर का प्रोग्राम बड़ी धूम धाम से मनाया गया । स्कूल के बच्चो ने प्रोजेक्ट तैयार किए , जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चों का उत्सव बढ़ाते हुए स्कूल प्रबंधक ए. पी. सिंह ने ईद की मुबारकबाद देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ उपाय बताए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ग्लेड्वीन वे , पूनम और टीचर स्टाफ मे सचिन सर, खुशी मेम, ने बच्चो को ईद व पर्यावरण के बारे में जागरूक किया और अंकित सर , अपूर्वा मेम, शीतल मेम, रीया मेम, सोनी मेम, हरमेश सर, दिपेश सर, हरेंद्र सर , मांशी मेम, मनीष सर, हर्षित सर, राखी, पुष्प, प्रज्ञा, चंचल, सविता, भावना, सानिया, हेमा, चंदप्रभा मेम, शिवसंकर सर आदि उपस्थिति रहे।