BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर में अर्थ डे अर्थात पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

विजन लाइव/ दनकौर 
यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर में अर्थ डे अर्थात पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया । सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने ग्रीन ड्रेस पहनकर पृथ्वी को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा से चलकर ग्रीन मैन के नाम से विख्यात श्री विनोद सोलंकी जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालिका श्रीमती मंजू भाटी ने पौधारोपण करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि किस प्रकार हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को प्रदूषण से बचा सकते हैं और वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन मात्रा बढ़ा सकते हैं। सभी छात्र - छात्राओं को अपने जन्मदिवस पर एवं विभिन्न अवसरों पर अपने घर व आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला सोलंकी, पूनम शर्मा ,श्रीमती ज्योति ,शबनम रोशन आर्य, आशा शर्मा ,रेनू ,मनीषा ,गौरव कुमार ,राजेश कुमार योग शिक्षक, एवं सभी छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।