BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जनता की उम्मीद जगी है ,राहुल गांधी अब तो सबसे बड़े खिलाड़ी हैं-------

चौधरी शौकत अली चेची
कांग्रेस ही भाजपा को सत्ता से बेदखल कर सकती है। यह कूवत सिर्फ कांग्रेस में ही है। देर सफेद दूसरी सभी पार्टियों को यह बात माननी ही पड़ेगी और कांग्रेस को विपक्ष की अगुवाई का मौका देना ही होगा। सूरत डिस्टिक कोर्ट के द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सजा सुनाना जिसक तत्काल बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चले जाना। इन तमाम बातों से देशवासी अब न  केवल कांग्रेस को पसंद करने लगे हैं , बल्कि राहुल गांधी को सुनना भी पसंद करते हैं। गोदी मीडिया में जिस तरह से सदस्यता के बाद राहुल गांधी का घर छीनने की खबरें बढ़-चढ़कर परोसी जा रही है उससे उतना ही फायदा कांग्रेस को लगातार मिल रहा है। हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के बाद जिस तरह से लोकसभा में मोदी सरकार को अडानी के मुद्दे पर घेरा उससे वाकई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक बचाव की मुद्रा में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार एक तरह से किक्रव्यविमूढ दिखाई दे रही है। किंतु  अब समझना यह है 2013 से पहले कांग्रेस सत्ता में थी।  सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस को हर तरफ से घेर रही थी, बीजेपी सत्ता में आ गई  जिसका कारण सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस को ही टारगेट कर रही थी। उसी की बदौलत बीजेपी मजबूत होती आ रही है। अगर सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पार्टी को साथ लेकर बीजेपी को घेरना शुरू कर देंगे, तो बीजेपी को सत्ता से हटाना आसान होगा। जिन विपक्षी पार्टियों की विचारधारा बीजेपी से मेल नहीं खाती उन पार्टियों को समझना होगा, कांग्रेस पार्टी का विरोध करना छोड़ दें । उदाहरण के तौर पर देश के किसानों ने तीन कृषि अध्यादेश को एकजुटता के कारण तथा विपक्षी पार्टियों के सपोर्ट से वापसी करा दिया था। आज के दौर में कांग्रेस पार्टी से अलग कोई मजबूत विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। सबसे ज्यादा बीजेपी को खतरा  गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी से है, यही कड़वी सच्चाई है।  बशर्ते कांग्रेस पार्टी हजारों योद्धाओं के दम पर बीजेपी को परास्त नहीं कर सकती देश में करोड़ों लोगों की फौज तैयार करनी पड़ेगी, जिसमें हर जाति धर्म के लोगों को हर गली मोहल्ले में सिपाही बना कर खड़ा करना होगा, क्योंकि बीजेपी, आरएसएस का सिपाही हर गली मोहल्ले में मौजूद है । कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी कार्यकर्ता  झंडे बैनर पोस्टर दूर-दूर तक बहुत से क्षेत्र और प्रदेशों में दिखाई नहीं दे रहे हैं । कांग्रेस हाईकमान को समझना होगा किसी भी जंग को जीतने के लिए संख्या बल की जरूरत होती है। कांग्रेस के ही पदाधिकारी चर्चा करते हैं कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती और उनके विचारों को हाईकमान तक नहीं पहुंचाया जाता या उनको मिलाया जाता है इन बातों से साफ जाहिर होता है कांग्रेस मे  आरएसएस, बीजेपी के लोग कांग्रेसी चोला ओढ़कर विराजमान है । कांग्रेस पार्टी ने देश को तरक्की की तरफ अग्रसर किया इस बात को जनता को समझाने के लिए करोड़ों पदाधिकारियों की जरूरत है। सत्ता में होने के अनुसार बीजेपी, आरएसएस के सीनियर लीडर आम लोगों के संपर्क में रहते हैं। चौबीसों घंटे बीजेपी चुनावी प्रक्रिया में रहती है तथा अपने पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाती रहती है लेकिन आज भी कांग्रेस की कंप्लीट कार्यकारिणी नहीं है । कांग्रेसी नेता,  कांग्रेस पार्टी में लोगों को जोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लगभग 50% कांग्रेसी नेता अहंकार में चूर लोगों से मिलने में तथा वोटर एवं कार्यकर्ता के दरवाजे तक जाने मे शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।  ब्राह्मण, मुस्लिम, जाटव वोटर कांग्रेस पार्टी को लगभग 80% वोट और सपोर्ट कर सकता है ,बशर्ते दूर दृष्टि की जरूरत है। समझने वाले समझ गए जो नहीं समझे वह अनाड़ी है। कांग्रेस पार्टी घर के अंदर व बाहर नजर घुमा ले किस मोड़ पर खड़े बिलाड़ी है, जनता की उम्मीद जगी है ,राहुल गांधी अब तो सबसे बड़े खिलाड़ी हैं ।
लेखक:- चौधरी शौकत अली चेची किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं।