विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीयल वेलफ़ेयर एसोसीएशन के द्वारा व्यापारियों व पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग विक्ट्री होम D 48 साइट 4 पर रखी गयी और जिसमें व्यापारीयो की सुरक्षा सम्बंधित व साइट 4 में हो रहे अवेध अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई। एसीपी अरविंद कुमार ने सभी व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठान पर केमरे लगाने व कर्मचारियों के वेरिफ़िकेशन के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निवारण किया जायेगा। एसोसिएशन द्वारा अवेध अतिक्रमण व बिजली व्यवस्था के सम्बन्ध में एक ज्ञापन यूपीसीडा को भी दिया जायेगा । इस अवसर पर बजरंग गोयल ,ओमप्रकाश अग्रवाल ,मनोज गर्ग ,मुकुल गोयल ,अरुण गुप्ता , अतुल जैन , विशाल जैन, सुरेंद्र तायल , कुलदीप शर्मा ,डी के गर्ग, नवनीत गुप्ता, आदित्य गोयल , पवन शर्मा, शोभित अग्रवाल, सुरेश कुमार, एसीपी अरविंद कुमार , चौकी प्रभारी अनुज कुमार व अन्य मौजूद रहे।