BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर से पूर्व चेयरमैन राजवती देवी ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया


जो भी अधूरे कार्य कर रहे गए थे उन्हें पूरा करवा कर दनकौर को एक आदर्श शहर बनाएंगे: राजवती देवी
रबूपुरा से शशांक सिंह के सामने किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया इससे उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शशांक सिंह की जीत पर सभी रबूपुरा कस्बा वासियों का आभार जताया
दादरी नगर पालिका परिषद से चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने तीसरी बार चुनाव के लिए ताल ठोक दी है

बिलासपुर से पूर्व चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी सुदेश नागर, जेवर से धर्मेंद्र अग्रवाल, जहांगीरपुर से जयप्रकाश शर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर में भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर जिले में भाजपा का का परचम लहराने का संकल्प जताया। जबकि रबूपुरा से शशांक सिंह के सामने किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया इससे उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। भाजपा की एकतरफा और खुली जीत से कार्यकर्ताओं में एक तरह से जश्न का माहौल दिखाई दिया। दनकौर से पूर्व चेयरमैन राजवती देवी ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अंतिम दिन गौतमबुद्धनगर सदर तहसील जाकर पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी, गौरव नगर सत्येंद्र नागर और उनके पुत्र व चुनाव कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह समेत कई प्रस्तावक मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी व पूर्व नगर चेयरमैन राजवती देवी ने विजन लाइव से खास बातचीत में कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद की खातिर वह एक बार पुनः चुनाव मैदान में हैं। जनता पीएम मोदी और सीएम योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं से लगातार लाभान्वित हो रही है और प्रत्येक वर्ग का समुचित विकास किया जा रहा है। भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के नारे को जनता एक बार फिर उन्हें हाथो हाथ लेगी और उन्हें विजयश्री प्राप्त होगी। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चेयरमैन रहते हुए उन्होंने दनकौर कस्बे का समुचित विकास करवाया था। इस बार फिर उन्हें जनता प्यार और आशीर्वाद देगी और जो भी अधूरे कार्य कर रहे गए थे उन्हें पूरा करवा कर दनकौर को एक आदर्श शहर बनाएंगे। वहीं दूसरी ओर दादरी नगर पालिका परिषद से चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने तीसरी बार चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। चेयरमैन गीता पंडित के नामांकन दाखिल करने के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य (शिक्षक खंड )श्रीचंद शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बिलासपुर से पूर्व चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी सुदेश नागर, जेवर से धर्मेंद्र अग्रवाल, जहांगीरपुर से जयप्रकाश शर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। रबूपुरा नगर पंचायत से पूर्व नगर चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप के पुत्र शशांक सिंह भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जेवर पहुंचे। शशांक सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, किंतु नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कोई भी उनके सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाया, इससे शशांक सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। शशांक सिंह की इस जीत को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की कूटनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। शशांक सिंह जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के भतीजे भी हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शशांक सिंह की जीत पर सभी रबूपुरा कस्बा वासियों का आभार जताया है।