BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के खेल मैदान में ड्रोन शो

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के खेल मैदान में ड्रोन शो का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में पहली बार किसी कॉलेज परिसर में ड्रोन शो का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम दादरी कोमल पवार और एसीपी अरविंद कुमार मौजूद रहे। लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष मनोहर थहरानी ने अतिथियों का स्वागत किया, मनोहर थहरानी ने स्वागत करते हुए बताया कि लॉयड स्किल सेंटर के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के आसपास के किसानों और पुलिस के जवानों को उनके जरूरत के अनुसार ड्रोन का प्रशिक्षण मुफ्त में करवाया जाएगा।लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है,इस ड्रोन शो में 5 ड्रोन को हवा में उड़ाया गया, सभी ड्रोन की अलग-अलग विशेषता है। राजीव अग्रवाल ने बताया कि लॉयड स्किल सेंटर में हमारे शिक्षकों और छात्रों के द्वारा कृषि कार्यों में सहयोगी ड्रोन को विकसित किया गया है, एक विशेष ड्रोन को भी आज इस शो में प्रदर्शित किया गया जिसके माध्यम से हिंसा वाले क्षेत्र में आसानी से निरीक्षण किया जा सकता है और जो भी निर्देश होगा उसे ड्रोन में लगे माइक के माध्यम से तेजी से प्रसारित किया जा सकता है,आए दिन देखने को मिलता है कि हिंसा वाले क्षेत्र में जब भीड़ आक्रोशित होता है तो संकीर्ण गलियों में प्रशासनिक अधिकारी तेजी से सूचना का प्रसार नहीं कर पाते हैं,इस स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन काफी मददगार होगा जिसके माध्यम से आप संकीर्ण गलियों में भी अपना संदेश प्रसारित कर सकते हैं।
लॉयड स्कील सेंटर के प्रमुख डॉ मनीष सारस्वत ने बताया कि हमारे यहां नियमित रूप से ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,साथ में ईवी और लिथियम आयन बैटरी से जुड़े कई रोजगार परक सर्टिफिकेशन कोर्स चलाया जा रहा है। इस मौके पर लॉर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ एलन राव ,विभागों के अध्यक्ष सैकड़ों सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।