BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सहकारिता चुनाव में लहराया भाजपा का परचम

विजन लाइव / ग्रेटर नोएडा
जनपद गौतमबुद्ध नगर में संपन हुए सहकारिता समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की , गौतमबुद्ध नगर जनपद में कुल 31 सहकारी समितियों में से 30 पर आज चुनाव सम्पन्न हुआ।  उन समस्त तीस समितियों में भाजपा के सभापति विजयी हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि किसानो से जुडी हुई सहकारी समितियों पर यह जीत केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण हुई। सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक मुनेन्द्र नागर ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुए इस जीत का श्रेह भी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओ को दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री व चुनाव समन्वयक धर्मेन्द्र कोरी ,  जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर , जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज कसाना , दर्शन भाटी , पवन भाटी एवं विजय प्रत्याशी नीरज भाटी ,सुमन देवी , रामे प्रधान ,बबली भाटी ,प्रेम सिंह ,चमन सिंह ,प्रकाश प्रधान , बिजेन्द्र नागर ,पवन चौधरी ,बालेश्वर नागर वेदपाल शर्मा ,बिजेन्द्र सिंह,ब्रिजेश सिंह ,कोमल सिंह ,अनिल शर्मा ,नितीश प्रधान सहित आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।