विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी व मेरठ मंडल अध्यक्ष इन्द्रवीर सिह भाटी के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने मुख्यमन्त्री के लिए एस.डी.एम उमेश निगम के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने बताया कि बीते 3 दिनों से पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि वेमौसम बरसात तथा तेज आंधी के कारण किसानों के आलू ,मटर ,मसूर, गेहूं ,'जौ तथा आम की फसल खेतों में चौपट हो गई । एक तरफ किसान पहले से ही परेशान चल रहा था उस पर कुदरत के कहर ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है । ऐसे में किसान की लागत भी नहीं निकल पाएगी और जो गेहूं खेत में गिर गया है वह पतला हो जाएगा तथा पैदावार एक चौथाई रह जाएगी। इसी तरह सरसों की फसल भी टूट कर खेतों में बिखर गई। फल स्वरुप किसानों को काफी नुकसान हुआ, ऐसे ही मसूर मटर और आम की फसल करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है तथा आगरा, मिर्जापुर, जौनपुर, हमीरपुर और महोबा सहित कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई एवं घायल हुए है। अतः किसान हित में हम आपसे निम्न मांग करते हैं -आकाशीय बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ,गेहूं मटर तथा सरसों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए,आम का बौर बाग में ही गिर गया जिससे आम की फसल किसानों को भारी नुकसान हो गया उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए ,किसानों के सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए,फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।
इस मौके पर एडवोकेट इंद्रवीर भाटी , एडवोकेट प्रियंका अत्री , विरेन्द्र पूनिया, बिजेंद्र यादव, हरवीर तालान, शिवम शर्मा, अनिल मुतेना, सतपाल फौजी, डा. इरफान, जोगिंदर तालान , ओमकार नागर, गजेंद्र सिंह अत्री, प्रमोद भाटी , जोगिंदर प्रधान,गुलाब सिंह, समय सिंह, रवि नागर , बिटू तालान, समीर चौधरी, अवनीश मंत्री, चमन भाटी , बबलू अधाना , चतुर सिंह तालान, धीरज नागर , संजीव पहलवान, मदनपाल तोमर, हरकेश तवर, जसवीर भाटी , नवाब सिंह तेवतिया, उत्क्रश चौधरी, यशपाल सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।