BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के साथ स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यो की परियोजनावार समीक्षा बैठक की


विजन लाइव/देवरिया
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के साथ स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यो की परियोजनावार समीक्षा बैठक की गयी।
        सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के विद्यालयों के अन्तर्गत अधूरे कार्य की समीक्षा की गयी जिसमें अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराने तथा जिस विद्यालयों द्वारा अभी तक प्रथम किस्त प्राप्त करने के पश्चात द्वितीय किस्त की मांग नहीं किया गया है उनको 01 सप्ताह के अन्दर द्वितीय किस्त मांग-पत्र अभिकरण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालयों के जिस परियाजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है उनको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, और बैंक खाते से धनराशि निकाल ली गयी है उनके विरूद्ध अन्तिम नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उसकी कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 
        मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जाँच में यदि गुणत्ता ठीक नहीं पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक तृतीय किश्त का मांग नहीं किया गया है, उन विद्यालयों को जिलाधिकारी  की ओर अन्तिम नोटीस पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत  श्रीमती असर्फी देवी पू०मा०वि०, भठवातिवारी व नेहरू ल०मा०वि० फुलवरिया बंगरूआ प्रतापपुर देवरिया व श्री बापू इ०मि०का० सोहनपुर, देवरिया व स्व० बी०डी० बुद्ध शिक्षण संस्थान, अनु० प्रा०वि० पिपरा दीक्षित, भटनी, देवरिया सीता देवी महाविद्यलाय भटनी, देवरिया व बी०आर०डी० महाविद्यालय मडपही नोनापार, देवरिया व प्रदीप समाज कल्याण शि०सं० तरकुलवा देवरिया तथा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत मधुलमय पब्लिक स्कूल, पथरहट, गौरीबाजार, देवरिया, मानक इण्टरमीडिएट कालेज, फतेहपुर, देवरिया, श्रीमती सुभागी देवी सत्यदेव बालिका इण्टर कालेज, लक्ष्मीपुर देवरिया, रामदास इण्टर कालेज पिडरी, कोडरा, देवरिया व कलावती देवी बालिका ल०मा०वि०, पननहा, गौरीबाजार, देवरिया। श्री बैकुण्ठनाथ पवहारी संस्कृत मा०वि० बैकुण्ठपुर, देवरिया व एस०एस०बी०एल० इ०का० देवरिया व सीता देवी महाविद्यालय भटनी, व बापू० पू०मा०वि० बसडीला मैनुदीन व सन्त बृजबिहारी दास उ०मा०वि० जिगनी बाग मालीबारी व मर्षि योगीराज देवरहवा बाबा ल०मा०वि० बरडीहापरशुराम, शारदा संस्कृत उ०मा०वि० फरियावडिह, धनवन्ती मिश्र समाज कल्याण प्रा०वि०, लोहरा बभनौली, देवरिया पर उनके विरूद्ध समस्त पटल सहायकों को  सम्बन्धित विद्यालयों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।