विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-बीटा-1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 22-23 सत्र में दाखिले के नाम पर की गई लूट एवं धोखाधड़ी के विरोध में अभिभावकों की शिकायत पर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां सुनवाई हुई, जिसमें रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को बुलाया गया था। सुनवाई में स्कूल की प्रधानाचार्य नहीं पहुंची, लेकिन अभिभावक पहुंचे और अपनी शिकायत की। अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि स्कूल के द्वारा दाखिले के नाम पर की गई लूट एवं धोखाधड़ी के विरोध में पिछले कई महीनों से लगातार हम लोग आंदोलन कर रहे हैं ,जिसके तत्पश्चात अब अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद मेरठ के नेतृत्व में जांच चल रही है, जिस जांच में आज सुनवाई हुई। लगभग 20 अभिभावक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी बात बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी के सामने रखी।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सुनवाई में सभी बातों को रखा गया एवं लिखित शिकायत दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर के द्वारा इस भ्रष्टाचार का खुलासा जल्द नहीं किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं अभिभावक मिलकर जल्दी एक बड़े आंदोलन की भूमिका बनाएंगे। इस दौरान सतेंद्र कपासिया, सुंदर प्रजापति, योगेश भाटी, मृदुल पचौरी, अंकित त्यागी ,फतेह सिंह, जयंत कुमार, सत्येंद्र चौधरी, शिवम कुमार ,विपिन चौहान, विशेष लौर, पंकज त्यागी, हरेंद्र शर्मा बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।