रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की तथा वाणिज्यिक सिलेंडर में ₹350.50 पैसे की वृद्धि पर सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खावरी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की तथा वाणिज्यिक सिलेंडर में ₹350.50 पैसे की वृद्धि पर सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि गैस की बढ़ी हुई कीमतों को काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा। इस मौके पर हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता "भाजपा हराओ महंगाई हटाओ", "महंगाई पर हल्ला बोल", "गैस की कीमत कम करो, । केंद्र की और प्रदेश की सरकार जनविरोधी सरकार है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से इसका कोई लेना देना नहीं है। जिस प्रकार से हवाई जहाज के तेल की कीमत कम की गई हैं और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है उससे पता चलता है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है । इस सरकार का गरीब मध्यमवर्गीय,किसान,जवान, महिलाओं,युवाओं की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस वृद्धि का विरोध करती है और इसे वापस लेने की मांग करती है जिससे होली के त्यौहार पर आम जनमानस की जेब पर बोझ ना पड़े। आज हमारी माताओं बहनों को इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण अपनी रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस वृद्धि की निंदा करती है। प्रदर्शन करने के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी , जिला उपाध्यक्ष बॉबी प्रधान,एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर,महिला जिलाध्यक्ष राधा रानी किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना ,जिला उपाध्यक्ष उदय नागर, कांग्रेस नेत्री सलोनी सोलंकी ,जिला महासचिव सर्वेश शर्मा ,जिला महासचिव कपिल भाटी, जिला सचिव विक्की गौतम, जिला सचिव पुनीत मावी, महिला उपाध्यक्ष इमराना सैफी ,आशा रावल , जिला सचिव राजेश यादव, अभिषेक शर्मा ,जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट सीपी सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।