BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा सैक्टर चाई-4, की आदर्श विहार सोसायटी में मां भगवती का विशाल जागरण आगामी 29 मार्च-2023 को होगा

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा सैक्टर चाई-4, की आदर्श विहार सोसायटी में मां भगवती का विशाल जागरण आगामी 29 मार्च-2023 को होगा। जब दूसरे दिन 30 मार्च-2023 को ब्रहम मुहूर्त में प्रसाद वितरण यानी भंडारा होगा। आदर्श विहार सोसायटी निवासी संजीव चौधरी ने बताया कि आदर्श विहार सोसायटी, सैक्टर चाई-4, में  सोसायटी के सभी लोगों के सहयोग से 29 मार्च-2023 को मां भगवती का विशाल जागरण होगा। प्रचंड ज्योति के बाद रात्रि में 9 बजे से मां शेरावली का गुणगान और भजन हांंगें। दूसरे दिन 30 मार्च-2023 को ब्रहम मुहूर्त में भंडारा होगा। इसमें सोसायटी के लोगों का और वहां की महिलाओं का बडा सहयोग है ।  उन्होंने बताया कि भजन गायक एवं लेखक हरिओम शरण जी महाराज चांचली जहांगीरपुर, जिलाः- गौतमबुद्धनगर, विशाल जागरण में मा भगवती का गुणगान करेंगे।


उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण और श्रद्धालुगण मां भगवती के विशाल जागरण और भंडारा में पहुंच कर धर्म लाभ उठाएं।