BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीवन कौशल प्रशिक्षण (WHO) द्वारा निर्धारित विभिन्न 10 कौशलों पर आधारित प्रशिक्षण गतिमान

विजन लाइव/ दनकौर 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट )गौतमबुद्धनगर में  डायट प्राचार्य राज सिंह यादव की अध्यक्षता में एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रभारी बरखा सिंह के निर्देशन में जीवन कौशल प्रशिक्षण *(wHO) द्वारा निर्धारित विभिन्न 10 कौशलों पर आधारित  प्रशिक्षण गतिमान है। प्रशिक्षण के पांचवा एवं छठा बैच में चारों ब्लॉक से 50-50 शिक्षकों ने, 2 बैचो में हिस्सा लिया है,   प्रशिक्षण में आज प्रतिभागियों ने जीवन जीने के कौशल से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की इन गतिविधियों से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जीवन जीने की कौशलों को अपने जीवन में व्यावहारिक  रूप दे पाएंगे जैसे उनके विभिन्न कार्यों अथवा दैनिक जीवन में आ रही चुनौतियां को अपनी क्षमताओं के अनुसार वर्गीकृत करते हुए कैसे समस्या समाधान करें, स्वयं पर नियंत्रण कैसे रखें, प्रभावी संप्रेषण के द्वारा अपनी बात को दूसरों तक प्रभावी ढंग से कैसे रख पाएं, भावुकता पर नियंत्रण कैसे करें, अंतर व्यक्ति संबंधों का महत्व, समालोचनात्मक सोच, सृजनात्मकता, निर्णय लेना आत्मानुभूति सहानुभूति आदि द्वारा अपने जीवन को कैसे बेहतर कर पाएं विद्यालय में सीख पाएंगे। इस दौरान प्रशिक्षण के मुख्य संचालक ,दीक्षा ,कुसुम कौशिक, अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे।