क्रिकेट टीम के छात्रों को 5100/- रुपए का नकद पुरस्कार और साथ में एक ट्रॉफी भी प्रदान की गई
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडाभारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता करणवास आईईसी कॉलेज में संपन्न हुए प्रीमीयर लीग मे विजयी हुई है। विजयी टीम के छात्रों का सोमवार को भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता की मैनेजमेंट कमेटी की ओर से स्वागत किया गया , साथ ही पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्रिकेट टीम के छात्रों को 5100/- रुपए का नकद पुरस्कार और साथ में एक ट्रॉफी भी प्रदान की गई। विद्यालय के छात्रों ने मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भी जीती। इस मौके पर विद्यालय टीम के कुशल प्रशिक्षक बालचंद नागर एवं कुलदीप भाटी भी मौजूद रहे। कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य ने समस्त छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष रईस राम भाटी ने भी अपने विचार रखे एवं बच्चों को खेल भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दीपिका चोपड़ा एवं संजय सिंह सिसोदिया ने भी छात्रों को खेल भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया तथा छात्रों को पुरस्कार के रूप में नकद राशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हेतु कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय के समस्त छात्रों को बोर्ड परीक्षा हेतु अपने शुभकामनाएं भी प्रदान की।