BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भाजपा को बाय-बाय कह दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा


गौतमबुद्धनगर में दल लगातार मजबूती पकड़ती जा रही है,राष्ट्रीय लोकदल 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक दल लगातार मजबूती पकड़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव 2022, जेवर विधानसभा में भी राष्ट्रीय लोक दल सपा गठबंधन के प्रत्याशी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया था। दादरी नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट इंद्रवीर सिंह भाटी, स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज खान राष्ट्रीय लोकदल को लगातार मजबूती देने में लगे हुए हैं। इंद्रवीर भाटी पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौधरी तेज सिंह के सुपुत्र हैं और दादरी नोएडा विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। भूपेंद्र चौधरी के बाद जनार्दन भाटी गौतमबुद्धनगर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष बने हैं। किसान संदेश अभियान और छुट्टे जानवरों को लेकर किसानों के विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रीय लोक दल लगातार संघर्ष करती चली आ रही है। राष्ट्रीय लोक दल ने अब भाजपा में ही सेंध लगाते हुए खासी पटखनी दे डाली है। वीरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने भाजपा को बाय-बाय कहते हुए राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है।  दा इलेविंग रेजीडेन्सी बी-23 अंसल फस्ट ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी  ने की, तथा संचालन वीरेन्द्र मलिक व हरवीर तालान ने किया। जिसमें मुख्य अतीथि योगेन्दर चेयरमैन व दिलनिवाज खान पूर्व विधायक स्याना ,  मेरठ मंडल अध्यक्ष इन्दरवीर भाटी उपस्थित रहे। इस मौके पर चौधरी वीरेन्द्र सिंह पूनिया ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष  योगेन्द्र चेयरमैन ने कहा, कि किसान और युवा पूरे उत्तर प्रदेश का रालोद पार्टी की नीति में विश्वास कर रहा है। माननीय जयंत चौधरी  किसान, मजदूर व नौजवानों की लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं। इसलिए सभी जाति और धर्म के लोगों की आस्था रालोद पार्टी की तरफ बढ़ रही है। पूर्व विधायक दिलनवाज खान, एडवोकेट इंद्रवीर भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष असपा योगेंद्र भाटी वक्ताओं ने भी कहा कि राष्ट्रीय लोकदल गांव गरीब और किसान के हकों के लिए लगातार सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहा है।  जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि जिले में युवा किसानों की लड़ाई को लोकदल और तेज करेगा, युवाओं के किये रोजगार दिलाने के लिए एक जन आन्दोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, जिससे जिले के सभी वर्गों के नवयुवकों को रोजगार मिले। इस अवसर पर विजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र मलिक, अशोक, वीरेन्द्र पुनिया, वीरबल, प्रेमचंद कुकरेजा, मनवीर भाटी, सतबीर नेता जी, ओमकार नागर, यशवीर भाटी, गजेन्द्र सिंह दरोगा, जोगेन्द्र तालान, योगेन्द्र भाटी, रामकुमार त्यागी, वी० एस० रावत, उदयवीर सिंह, चतर सिंह, शौकत अली आदि पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।