BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ट्यूशन फीस को लेकर प्रिंसिपल ने एडमिट कार्ड छीना


ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू स्थित एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की    प्रिंसिपल और क्लास टीचर की डीआईओएस से शिकायत

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के एक नामी कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा ट्यूशन फीस को लेकर स्टूडेंट के एडमिट कार्ड को छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने अभिभावक की आवाज को बुलंद करते हुए एक शिकायत डीआईओएस गौतमबुद्धनगर को दी है। 
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू स्थित एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापक के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शिखा तंवर एवं उनके पिता के साथ शोषण एवं बदसलूकी करते हुए छात्रा के हाथ से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 के प्रवेश पत्र को कक्षा अध्यापक ने छीन लिया और पिता पुत्री को स्कूल से बाहर कर दिया। इस प्रकरण की शिकायत सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं छात्रा के पिता रमेश तंवर ने जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को लिखित में की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि छात्रा शिखा तंवर कक्षा 3 से एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्रा की फीस मात्र 3 महीने की जमा नहीं थी जिस को लेकर स्कूल प्रशासन ने अनेकों बार छात्रा का फीस के नाम पर शोषण किया। छात्रा के पिता से स्कूल प्रशासन ने ट्यूशन फीस पर अतिरिक्त जुर्माना लगाकर फीस वसूली। छात्रा के पिता ने ₹12000 फीस जमा कर दी मात्र एक सौ ₹184 बाकी रह गए तो प्रधानाचार्य के कहने पर कक्षा अध्यापक ने आकर पिता के सामने पुत्री के हाथ से बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र छात्रा से छीन लिया और स्कूल से डरा धमकाकर पिता पुत्री को भगा दिया। इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के लेटर पैड पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से शिकायत की है और कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।